व्यापारियों की अभद्रता के खिलाफ कार्यवाही की मांग, कार्यवाही ना होने पर आन्दोलन की चेतावनी

Please Share

मसूरी: रेडी पटरी व्यापारियों द्वारा बीते शनिवार नगर पालिका अध्यक्ष के साथ की गई अभद्रता के खिलाफ व्यापार संघ मसूरी ने एक बैठक आयोजित की।  जिसमें मसूरी होटल एसोसिएशन, मजदूर संघ, मात्र शक्ति सहित कई संघटनो ने घटनाक्रम की घोर निंदा की। और पुलिस प्रशासन से अभद्र व्यहार करने वालों के खिलाप कड़ी कार्यवाही की मांग की।वंही व्यापारिओं ने चेतावनी भी दी कि पालिकाध्यक्ष के साथ अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ़ पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो समस्त मसूरी वासी जन-आन्दोलन से परेज नहीं करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी।

वंही व्यापार संघ अध्यक्ष ने कहा कि उक्त घटनाक्रम में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी। और जल्द कार्यवाही नहीं की तो मसूरी में ब्लैक आउट चक्का जाम और बाजार बंद भी किया जा सकता है।

You May Also Like