उत्तराखंड में मिली ‘रहस्यमयी’ गुफा, शिवलिंग पर टपक रहा कुदरती पानी

Please Share

देहरादून: प्रदेश में एक रहस्यमयी गुफा मिलने से सनसनी मची हुई है। यह गुफा देहरादून के चकराता तहसील क्षेत्र में सड़क कटिंग कार्य के दौरान मिली है। बताया जा रहा है कि गुफा में एक शिवलिंग है, जिस पर 24 घंटे पानी टपकता रहता है। मामले की सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी गई है।

बता दें कि चकराता के खारसी गांव में सड़क कटिंग कार्य के दौरान एक गुफा मिली है। गुफा मे शिवलिंग भी है ।शिवलिंग के बगल में एक पत्थर की आकृति भी उकरी हुई है।  इसके साथ ही शिवलिंग के ऊपर पानी लगातार गिरने से चट्टान पर फूल नुमा आकृति भी उभरी हुई है। गुफा मिलने के बाद से ही लोगों ने यहां पर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है।बड़ी संख्या लोग यहां पहुँच रहे हैं । वही पुरातत्व विभाग के अधिकारी ने कहा है की जल्द ही टीम को गांव में भेज गुफा का सर्वेक्षण किया जाएगा। गुफा यदि पुरातत्व महत्व की प्रतीत हुई तो उसका संरक्षण भी किया जाएगा।

 

You May Also Like