Uttarakhand: आबकारी विभाग में बड़े फेरबदल

Please Share
हरीश शर्मा की रिपोर्ट;
देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखण्ड में आबकारी विभाग ने जिलों में आबकारी अधिकारियों और सहायक जिला आबकारी अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। निर्वाचन के चलते यह स्थानांतरण सभी जिलों में किए गए है। 
देखिए सूची;
• जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला को उधम सिंह नगर से टिहरी गढ़वाल भेजा है।
• राजीव सिंह चौहान को देहरादून का नया आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
• गोविंद सिंह मेहता को बागेश्वर से पिथौरागढ़ भेजा गया है।
• संजय कुमार को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा भेजा गया है।
• मीनाक्षी टम्टा को अल्मोड़ा से बागेश्वर भेजा गया है।
• हरीश चंद्र कुमार को टिहरी गढ़वाल से उधम सिंह नगर भेजा गया है।
• के पी सिंह को जिला आबकारी अधिकारी रुद्रप्रयाग से पौड़ी गढ़वाल भेजा गया है।
• राजेंद्र लाल को पौड़ी गढ़वाल से चमोली भेजा गया है।
• अशोक कुमार मिश्रा को उधम सिंह नगर से हरिद्वार भेजा गया है।
• रमेश चंद्र को देहरादून से मुख्यालय में अटैच किया गया है।
• दुर्गेश्वर त्रिपाठी को देहरादून से उत्तरकाशी जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
• दीपाली शाह को चमोली से रुद्रप्रयाग का जिम्मा दिया गया है।
• पवन कुमार सिंह को हरिद्वार से आबकारी आयुक्त कार्यालय मुख्यालय में अटैच किया गया है।
Uttarakhand: आबकारी विभाग में बड़े फेरबदल 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like