देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में इंडियन आयडल (Indian Idol) फेम गायक पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) को शुभकामनाये देते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि पवनदीप (Pawandeep) ने अल्प समय में संगीत की दुनिया में प्रसिद्धि पाने के साथ ही प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। उनके गायन से हमारे परम्पंरागत लोक संगीत को भी पहचान मिली है। मुख्यमंत्री से सम्मानित होने पर पवनदीप (Pawandeep) ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर रोक के बाद राज्य सरकार ने जारी की नई एसओपी
![Uttarakhand: मुख्यमंत्री से मिले इंडियन आयडल (Indian Idol) फेम गायक पवनदीप राजन 2 Uttarakhand: मुख्यमंत्री से मिले इंडियन आयडल (Indian Idol) फेम गायक पवनदीप राजन 2 Hello Uttarakhand News »]()