अफ़ग़ानिस्तान में रह रहे लोगों के लिए उत्तराखंड सरकार की बड़ी पहल, अपनों को वापस लाने के लिए परिजन करें इन अधिकारियों को संपर्क

देहरादून: उत्तराखण्ड के जो लोग अफ़ग़ानिस्तान में हैं और स्वदेश वापस आना चाहते हैं, उनके परिजन संबंधित व्यक्ति का नाम, पासपोर्ट व अन्य विवरण सहित अपने जिले के जिलाधिकारी या एसएसपी को शीघ्र सूचित करें।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: एम्स में राज्यभर के फि​जिशियनों की वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू, सभी 13 जिलों के प्रतिभागी चिकित्सक ले रहे हैं वायरल हेपेटाइटिस पर नियंत्रण का प्रशिक्षण

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा है कि हेल्पलाइन 112 पर भी सूचित किया जा सकता है। उत्तराखंड सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से अफ़गानिस्तान में रह गये अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी हेतु प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: मुख्य सचिव डॉ एस.एस संधु की अध्यक्षता में टेलीमेडिसिन सेवाओं के सम्बन्ध हुई समीक्षा बैठक, कहा-पर्वतीय क्षेत्रों के लिए टेलीमेडिसिन लोगों के जीवन को बचाने के लिए एक अति महत्वपूर्ण योजना