उत्तराखंड कोविड बुलेटिन: आज केसेस में कुछ राहत: आज 79 मरीज़ों की मौत, 4785 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 7019, देहरादून में 1226 कोरोना पॉजिटिव

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव केसेस में कुछ कमी आई हैस्वास्थ विभाग द्वारा जारी, आज शाम 07:00 बजे की कोरोना बुलेटिन में 4785 नए कोविड-19 मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 320, बागेश्वर ज़िले से 161, चमोली ज़िले से 195, चम्पावत ज़िले से 124, देहरादून ज़िले से 1226, हरिद्वार ज़िले से 555, नैनीताल ज़िले से 442, पौड़ी ज़िले से 509, पिथौरागढ़ ज़िले से 118, रुद्रप्रयाग ज़िले से 241, टिहरी ज़िले से 348, उधमसिंह नगर ज़िले से 372 व उत्तरकाशी ज़िले से 174 संक्रमित मरीज़ पाए गए है। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 7019 रही। साथ ही उत्तराखंड राज्य में आज 79 मौतें हुई है

यह भी पढ़ें: Video: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर महाराज ने श्रद्धालुओं को दी बधाई

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 295790 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 5132 मौतें हुई है। वहीँ देहरादून ज़िले में अब 116 कंटेनमेंट जोन, हरिद्वार ज़िले में 45, नैनीताल में 55, पौड़ी ज़िले में 19, उधमसिंह नगर ज़िले में 70, चम्पावत ज़िले में 34, चमोली में 14, टिहरी ज़िले में 49, रूद्रप्रयाग ज़िले में 24, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा ज़िले में 19, बागेश्वर ज़िले में 2 व उत्तरकाशी ज़िले में 93 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए है

यह भी पढ़ें: Video: विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के खुले कपाट, कुछ ही लोग बने अखंड ज्योति के गवाह, वेदऋचाओं के उदघोष के साथ ब्रह्ममुहुर्त में खोले गये श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

कोरोना बुलिटीन⬇️

2021.05.18 Health Bulletin

You May Also Like