उत्तराखंड कोविड बुलेटिन: आज 53 मरीज़ों की मौत, 2991 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 4854

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव केसेस में कुछ कमी आई हैस्वास्थ विभाग द्वारा जारी, आज शाम 06:30 बजे की कोरोना बुलेटिन में 2991 नए कोविड-19 मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 149, बागेश्वर ज़िले से 68, चमोली ज़िले से 175, चम्पावत ज़िले से 28, देहरादून ज़िले से 414, हरिद्वार ज़िले से 283, नैनीताल ज़िले से 370, पौड़ी ज़िले से 194, पिथौरागढ़ ज़िले से 122, रुद्रप्रयाग ज़िले से 98, टिहरी ज़िले से 196, उधमसिंह नगर ज़िले से 815 व उत्तरकाशी ज़िले से 79 संक्रमित मरीज़ पाए गए है। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 4854 रही। साथ ही उत्तराखंड राज्य में आज 53 मौतें हुई है। अभी एक्टिव केसेस की संख्या 43520 है

यह भी पढ़ें: Video- उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने आईडीपीएल ऋषिकेश में 500 बेड के कोविड सेंटर (राइफलमैन जसवंत सिंह रावत, एम.वी.सी) का किया उद्घाटन, ब्लैक फंगस के मरीजों और बच्चों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 321337 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 6113 मौतें हुई है। वहीँ देहरादून ज़िले में अब 82 कंटेनमेंट जोन, हरिद्वार ज़िले में 34, नैनीताल में 45, पौड़ी ज़िले में 14, उधमसिंह नगर ज़िले में 55, चम्पावत ज़िले में 36, चमोली में 18, टिहरी ज़िले में 55, रूद्रप्रयाग ज़िले में 25, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा ज़िले में 23, बागेश्वर ज़िले में 2 व उत्तरकाशी ज़िले में 65 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए है

यह भी पढ़ें: Video: उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित 30 नए आई.सी.यू बेड का वर्चुअल लोकार्पण

यह भी पढ़ें: Video: देहरादून: 445000/- रुपये की चोरी की ज्वेलरी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

कोरोना बुलिटीन देखने के लिए क्लिक करें ⬇️

2021.05.26 Health Bulletin

You May Also Like