Video: देहरादून: 445000/- रुपये की चोरी की ज्वेलरी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Please Share
देहरादून: दून पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 17-05-2021 को थाना पटेलनगर पर वादिनी रीना भण्डारी निवासी मल्हान नयागांव, पटेलनगर, जनपद देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे वादिनी रीना भण्डारी ने अपने भाई विनय सिंह भंडारी के घर पर दिनांक 17/05/2021 को अज्ञात चोरों द्वारा घर में चोरी करने के सम्बन्ध में शिकायत दी गयी, जिस सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 237/21 धारा 457/380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 संजय रावत, चौकी प्रभारी नयागांव द्वारा सम्पादित की गयी। प्रार्थना पत्र में वादिनी द्वारा बताया गया कि मेरा भाई अपने परिवार सहित करीब 02 माह पूर्व अपने पैतृक गांव अगस्तमुनि रूद्रप्रयाग गए थे। वापस आने पर देखा तो घऱ खुला हुआ मिला। घर से कुछ नगदी व ज्वैलरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मंव दिया है।

यह भी पढ़ें: Video- उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने आईडीपीएल ऋषिकेश में 500 बेड के कोविड सेंटर (राइफलमैन जसवंत सिंह रावत, एम.वी.सी) का किया उद्घाटन, ब्लैक फंगस के मरीजों और बच्चों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था

जिसको देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून डाँ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा घटना के तत्काल अनावरण हेतु सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर व अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया गया जिस पर क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा चौकी प्रभारी नयागांव के नेतृत्व में अभियोग में चुराए गए नगदी व ज्वैलरी की बरामदगी व आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी – पतारसी करते हुए दिनांक 26-05-2021 की प्रातः गस्त के दौरान चांदनी चौक नयागांव के पास से अभियुक्त अभिषेक उर्फ सोनू यादव उम्र -21 वर्ष, पुत्र अशोक यादव, निवासी उमेदपुर, बसन्त विहार को चोरी को माल सहित (01 पीली धातु की नथ ,01 पीली धातु की चैन ,01 पीली धातु का मंगलसूत्र ,01 पीली धातु, मांग टीका, 01 जोडी पीली धातु की टोप्स झुमकियां) के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत लगभग 445000/- रूपये की आंकी गयी। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

यह भी पढ़ें: Video: उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित 30 नए आई.सी.यू बेड का वर्चुअल लोकार्पण

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 115/19 धारा 457/380/411 IPC थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून
2-मु0अ0सं0 237/21 धारा 457/380/411 IPC कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून
गठित पुलिस टीम एम्  संजय रावत चौकी प्रभारी नयागांव थाना पटेलनगर (विवेचक), कानि0 1048 दीपक कुमार थाना पटेलनगर, कानि0 1570 प्रदीप खटाना थाना पटेलनगर, कानि0 535 समीम अहमद थाना पटेलनगर व कानि0 1144 कुलदीप थाना पटेलनगर शामिल थे।

You May Also Like