Uttarakhand COVID: 3200 नए कोरोना पॉजिटिव, 3 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में आज शुक्रवार को भी कोरोना की रफ़्तार कम नहीं हुई। आज COVID के 3200 नए मरीज सामने आए। जबकि रिकवरी 676 मरीजों की हुई। साथ ही आज तीन मरीजों की मौत भी हुई।
राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12349 पहुंच गई है। शुक्रवार को 165 केस अल्मोड़ा, 38 बागेश्वर, 40 चमोली, 46 चंपावत, 1030 देहरादून, 543 हरिद्वार, 494 नैनीताल, 131 पौड़ी, 58 पिथौरागढ़, 52 रुद्रप्रयाग, 112 टिहरी, 429 यूएसनगर, 62 उत्तरकाशी में केस सामने आए। 

हेल्थ बुलितेन देखने के लिए क्लिक करें 

Health Bulletin 14.01.2022