Uttarakhand COVID: 2127 नए कोविड पॉजिटिव, एक कोरोना संक्रमित मरीज़ की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में COVID की रफ़्तार रुकने का नाम नही ले रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 2127 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। वहीँ एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 6603 हुई है। आज दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 7430 हो गई है। आज राज्य में 416 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: VIDEO Mussoorie: पहाड़ी से बोल्डर आने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल

हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 991 कोरोना केस राजधानी देहरादून में मिले हैं। नैनीताल 451, हरिद्वार 259, उधमसिंह नगर 189, पौड़ी 48, उतरकाशी 13, टिहरी 35, बागेश्वर 04, अलमोड़ा 43, पिथौरागढ़ 30, रुद्रप्रयाग 13, चंपावत 26 और चमोली जिले में कोरोना के 25 नए केस आए हैं। कोरोना के बढ़ते केसों के बीच हेल्थ विभाग पहले से ज्यादा अलर्ट मोड पर आ गया है। संदिग्धों की पहचान करन उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

आज की हेल्थ बुलेटिन देखने के लिए क्लिक करें ⬇️ 

Health Bulletin 11.01.2022