उत्तराखंड कोविड19 बुलेटिन: आज 2 लोगों की मौत, 128 नए कोविड19 मरीज, आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 228, ब्लैक फंगस के मरने वालों की आज की संख्या 2

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड में आज स्वास्थ विभाग द्वारा जारी शाम 06:30 बजे की बुलेटिन में 118 नए कोविड19 मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 22, बागेश्वर ज़िले से 0, चमोली ज़िले से 3, चम्पावत ज़िले से 1, देहरादून ज़िले से 48, हरिद्वार ज़िले से 14, नैनीताल ज़िले से 9, पौड़ी ज़िले से 2, पिथौरागढ़ ज़िले से 7, रुद्रप्रयाग ज़िले से 7, टिहरी ज़िले से 8, उधमसिंह नगर ज़िले से 4 व उत्तरकाशी ज़िले से 3 संक्रमित मरीज़ पाए गए है। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 228 रही। साथ ही उत्तराखंड राज्य में आज कोविड19 से 2 मौतें हुई है। वहीँ अब एक्टिव मरीज़ों की घटके संख्या 2627 हुई है

यह भी पढ़ें: Video: Uttarakhand: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की जन समस्याओं एवं जन शिकायतों की सुनवाई, कई समस्याओं का मौके पर ही किया समाधान

कुल मिलाकर प्रदेश में अब तक कोविड19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 339373 हुई है। अब तक राज्य में कोविड19 से कुल मिलाकर 7083 मौतें हुई है। वहीँ देहरादून ज़िले में अब सिर्फ 1 कंटेनमेंट जोन, हरिद्वार ज़िले में 2 व टिहरी ज़िले में 1 कंटेनमेंट जोन बचे है।
राज्य में आज ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) के मरीज़ों की संख्या 5 रही है, साथ ही इस बीमारी से आज 2 मरीज़ों की मौत हुई हैअब तक उत्तराखंड में ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) के मरीज़ों की कुल संख्या 483 हुई है। जिसमे अब तक 90 मरीजों की इस बीमारी से मौत हुई हैअब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 70 है

2021.06.25 Health Bulletin

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने की समस्त जनपद एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा, लम्बे समय से लम्बित विवेचनाओं का होगा अब तुरंत निस्तारण

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: 7 PCS अधिकारियों में हुआ फेरबदल, देखें सूची

 

 

You May Also Like