उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, रात 9 बजे की रिपोर्ट, 32 और कोरोना पॉज़िटिव

Please Share

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, रात 9 बजे की रिपोर्ट में 32 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें देहरादून ज़िले से 2 (1 दून हॉस्पिटल स्वस्त कर्मी, 1 लोकल निवासी), हरिद्वार ज़िले से 24 (दिल्ली, महाराष्ट्र, बरैली, बिहार, नेपाल और संक्रमित मरीज़ के साथ संपर्क में आये हुए), टिहरी ज़िले से 2 (मुंबई से) व उधमसिंह नगर ज़िले से 4 (2 दिल्ली से, 1 की मौत व 1 मुंबई से) संक्रमित मरीज है। 

वहीँ आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, दोपहर 2:30 बजे की रिपोर्ट में 37 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें चमोली ज़िले से 3 (1 रायपुर छत्तीसगढ़ से व 2 दिल्ली से), देहरादून ज़िले से 15 (5 दिल्ली से व 10 का डेटा नहीं दिया गया), हरिद्वार ज़िले से 6 (1 चंडीगढ़ से, 2 संक्रमित मरीज़ के साथ संपर्क में आये हुए, 1 नॉएडा से, 1 लोकल निवासी, 1 का डेटा नहीं दिया गया), टिहरी ज़िले से 1 (डेटा नहीं दिया गया), उधमसिंह नगर ज़िले से 5 (1 मेरठ से, 3 दिल्ली से व 1 का डेटा नहीं दिया गया) व रुद्रप्रयाग ज़िले से 7 (4 दिल्ली से व 3 महाराष्ट्र से) संक्रमित मरीज है। एक उत्तराखंड में कुल 69 संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है

यह भी पढ़ें: बालावाला क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने लगाई फांसी

वहीँ अब तक राज्य में कुल मिलाकर 21 मौतें हुई है जिसमे आज शाम की रिपोर्ट में 2 और मौतों की पुष्टि हुई है। पहली मौत एक 58 साल की महिला मरीज़ की कोरोना पॉज़िटिव होने से SMI हॉस्पिटल देहरादून में मौत हुई है। इनकी मोत का कारण ARDS रेस्पिर्रोरी फेलियर ऑन वेंटीलेटर सपोर्ट/हाइपोथायरायडिज्म/शॉक/AKI से डॉक्टरों द्वारा बताई गयी है। दूसरी मौत एक 76 साल की महिला की हुई है जो L.D भट्ट सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल काशीपुर, ऊधमसिंह नगर में हुई है जिसकी मौत का कारण अभी नहीं बताया गया है। 

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1724 हुई है। आज ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 947 पहुंची है जिसमे आज 61 (29 देहरादून ज़िले से, 20 रुद्रप्रयाग ज़िले से, 8 चम्पावत ज़िले से व 4 अल्मोड़ा ज़िले से) और मरीजों को छुट्टी दी गई है। अब 7 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का एक और लाल हुआ शहीद, पहाड़ में शोक की लहर, देखें वीडियो

अब 751 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 206, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 24, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 160, उदमसिंह नगर जिले से 29, चमोली जिले से 12, नैनीताल जिले से 117, उत्तरकाशी ज़िले से 4, पिथौरागढ़ जिले से 24, बागेश्वर जिले से 22, हरिद्वार ज़िले से 123, रुद्रप्रयाग जिले से 19, चम्पावत ज़िले से 9 और अल्मोड़ा ज़िले से 2 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 1082 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 895 है।

हॉटस्पॉट को देखना जाए, तो देहरादून ज़िले में अब 21 हॉटस्पॉट हुए है। वहीँ हरिद्वार में अब 29 हॉटस्पॉट है, 9 टिहरी से, 2 उधमसिंह नगर से व 2 पौड़ी में कल तक हॉटस्पॉट ज़ोन्स है।

यह भी पढ़ें: सचिवालय में उच्च शिक्षा अनुभाग में कार्यरत अनुभाग अधिकारी के भाई में हुई कोरोना की पुष्टि, अनुभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को सेल्फ क्वारंटाइन के निर्देश

देहरादून हॉटस्पॉट – 21   

  • प्रेमबात्ता गली, संतोवाली घाटी, देहरादून

  • आदर्श नगर, लेन नंबर 9, जॉली ग्रांट, डोईवाला

  • गली नंबर 34, शिवाजी नगर, ऋषिकेश

  • बीस बिगा, ऋषिकेश

  • वार्ड नंबर 13, ग्राम लाइन, जीवन गृह, किकासनगर

  • वार्ड नंबर 9, हरबर्टपुर

  • ग्राम फतेपुर टांडा, डोईवाला

  • हरिपुरकला, बस्ती वार्ड नंबर 2, मोतीचूर लाइन

  • सर्कुलर रोड

  • ब्रह्मपुरी, पटेलनगर

  • कलिंगा कॉलोनी, आराघर

  • बसंत विहार, फेज 2, देहरादून

  • नवीन मण्डी, निरंजनपुर, देहरादून

  • रेलवे रोड, ऋषिकेश

  • विलेज गड़ी, मयचेक

  • हरश्रीनाथ गली, खुदबुड़ा मोहल्ला,

  • वार्ड नंबर 5, जॉली  ग्रांट, डोईवाला 

  • रामविहार, बल्लूपुर, देहरादून 

  • पूर्वी पटेल नगर, देहरादून 

  • चमनपुरी, थाना पटेल नगर, देहरादून 

  • 16 मोहिनी रोड, डालनवाला 

हॉटस्पॉट हरिद्वार – 29   

  • खाता खेरा, भगवान पुर

  • सती मोहल्ला, वार्ड नंबर 34, नगर निगम रुकडी

  • मातावाला मोहल्ला, वार्ड नंबर 8, नगर पंचायत, लंदुआरा

  • वार्ड नंबर 12, मोहमद पुर, मोहन पूरा, नगर निगम, रूड़की

  • मुंडा खेरा कलां, लक्सर

  • दरगापुर, लक्सर

  • आदर्श नगर, नगर निगम, रूड़की

  • ग्राम दबकी, लक्सर

  • विलेज दादूपुर, गोविंदपुर, हरिद्वार

  • हज़रत बिलाल मोहल्ला, वार्ड नंबर 6, लंदुआरा, मंगलोर

  • आंबेडकर कॉलोनी, वार्ड नंबर 9, लंदुआरा, मंगलोर

  • ग्रीन पार्क कॉलोनी, रूड़की

  • वैष्णवी अपार्टमेंट, कनखल

  • जसविंदर एन्क्लेव, भागीरथी, वार्ड नंबर 1, हरिद्वार

  • विलेज अलावलपुर, लक्सर

  • ग्राम दनौरी, तहसील रूड़की

  • वार्ड नंबर 5, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, खंहरपुर रोड रूड़की

  • विलेज मोहितपुर, भगवानपुर

  • शिवालिक नगर, हरिद्वार

  • सुल्तानपुर, आदमपुर, लक्सर

  • महिग्रं, वार्ड नंबर 35, रूड़की

  • ग्राम टीकमपुर परगना, ज्वालापुर 

  • ग्राम गैंडीखाता, हरिद्वार 

  • ग्राम खेड़ी, शिकोहपुर, भगवानपुर 

  • ग्राम मेहवड़ काला, रूड़की

  • विलेज लथारदेवा, रूड़की

  • आदर्श नगर, रूड़की

  • विलेज डांडेरा, आवासीय कॉलोनी,रूड़की

  • ग्राम भानगेड़ी, महावतपुर,रूड़की

  • ग्राम इनायतपुर, परगना भगवानपुर

हॉटस्पॉट पौड़ी – 2

  • विलेज पिपीली, ब्लॉक पबो, पौड़ी

  • ग्राम सतपाली पट्टी, चौबट्टाखाल, पौड़ी

हॉटस्पॉट टिहरी – 9 

  • विलेज भाटी, मगधार, तहसील घनसाली

  • विलेज लामणिधार, तहसील जाखणीधार

  • ग्राम अकोरी, घनसाली

  • ग्राम झेलम, जाखणीधार

  • ग्राम डुंग पट्टी, ग्यारहगाओं, घनसाली

  • ग्राम गवादमल्ला, घनसाली

  • ग्राम कयुगलगी, कंडिसॉर

  • जखनयली, घनसाली

  • विलेज डोबरी, टिहरी गढ़वाल 

हॉटस्पॉट उधमसिंह नगर -2 

  • संपूर्णानंद, सेंट्रल जेल, सितारगंज

  • वार्ड नंबर 38, शिव शक्ति सोसाइटी, रुद्रपुर 

कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक व शेयर करें: https://www.facebook.com/hellouttarakhandnews

 

 

 

 

 

 

 

You May Also Like

Leave a Reply