टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, चालक की मौत

Please Share

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि आज दिनांक 12 जून 2020 को घाट पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में मीना बाजार से आगे मोड़ से एक टिप्पर जो पिथौरागढ़ से घाट की ओर आ रहा था, खाई में जा गिर गया है ।इस सूचना पर घाट चौकी से उप निरीक्षक किशोर पन्त तथा चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र सिंह बिष्ट मय कर्मचारी कांस्टेबल छत्तर सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र शाह, कांस्टेबल नंदन सिंह के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। जहाँ टिप्पर संख्या यूके 05 C 0573 सड़क से करीब 400 मीटर नीचे खाई में गिर गया था।

यह भी पढ़ें: बालावाला क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने लगाई फांसी

मौके पर जाकर तलाश करने पर चालक टिप्पर के आसपास नहीं मिला। उसके पश्चात खाई से सड़क की ओर चट्टानों में चालक को तलाश किया गया। काफी तलाश करने के बाद चालक राजेंद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह, निवासी ग्राम मस पाटी, पोस्ट एंचोली, जिला पिथौरागढ़ का शव सड़क से करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे चट्टान में झाड़ियों के बीच फंसा हुआ था। इसी दौरान थाना कोतवाली पिथौरागढ़ से प्रभारी निरीक्षक  रमेश तनवार मय फोर्स के एवं फायर ब्रिगेड के अधिकारी कर्मचारी गण मय आपदा उपकरणों के साथ मौके पर आए। खाई में फंसे हुए चालक के शव को पुलिस टीम फायर ब्रिगेड तथा जनता के लोगों की सहायता से आपदा उपकरणों से रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया। तथा शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया गया है। दुर्घटना का कारण चालक का वाहन से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का एक और लाल हुआ शहीद, पहाड़ में शोक की लहर, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, दोपहर 2:30 बजे की रिपोर्ट, 37 और कोरोना पॉजिटिव

You May Also Like

Leave a Reply