Uttarakhand: एनडीए परीक्षा (NDA Exams) के लिए देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा और श्रीनगर को भी बनाया गया केन्द्र, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार व संघ लोक सेवा आयोग का व्यक्त किया आभार

Please Share
देहरादून: उत्तराखण्ड में एनडीए परीक्षा (NDA Exams) के लिए देहरादून (Dehradun) के साथ ही अल्मोड़ा (Almora) और श्रीनगर (Srinagar) को भी केन्द्र बनाए जाने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग का आभार व्यक्त किया है। पूरे देश में एनडीए परीक्षा (NDA Exams) के लिए चार नये केन्द्रों को मंजूरी दी गई है। इनमें से दो केन्द्र उत्तराखण्ड में हैं। उत्तराखण्ड में पहले केवल देहरादून एनडीए का परीक्षा केन्द्र था। अब देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा व श्रीनगर गढवाल को भी एनडीए परीक्षा केन्द्र के लिए मंजूरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: अब सप्ताह में 3 दिन सीएम कैम्प कार्यालय में आयोजित होगा जनता मिलन कार्यक्रम, अपर सचिव मुख्यमंत्री अरूणेन्द्र सिंह चौहान ने दी यह जानकारी

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सांसद रहते हुए इसकी पुरजोर मांग की थी और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भी लिखा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं में सेना में जाने की परंपरा है। यहां से हर साल बङी संख्या में युवाओं का एनडीए में चयन होता है। देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा व श्रीनगर गढवाल में एनडीए परीक्षा के लिए केन्द्र बनाए जाने पर यहां के युवाओं को बङी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन भवन उत्तराखण्ड निवास का किया निरीक्षण, कहा – निर्माण कार्य, गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय की गई समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए

You May Also Like