उत्तराखंड पहुंचे कपिल देव, बोले- मान्यता मिलने से नहीं, कठिन परिश्रम से बढ़ते खिलाड़ी

Please Share

रुद्रपुर: 1983 के विश्व कप चैंपियन के नायक और अपनी बायोग्राफी पर बन रही फिल्‍म को लेकर इन दिनों चर्चा में बने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेटर कपिल देव मंगलवार को रुद्रपुर पहुंचे। जहां उन्‍होंने कहा कि उत्तराखंड हो या कोई और प्रदेश, खिलाड़ी इंडिया के लिए खेलें। ये बात उनके दिमाग में हर वक्‍त होनी चाहिए। कपिलेव रुद्रपुर के एमेनिटी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच थे। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि जब कभी भी मैदान में उतरो तो पढ़ाई के बारे में बिल्कुल मत सोचो और जब पढ़ाई करो तो मैदान के बारे में नहीं सोचोगे तभी आगे बढ़ोगे। क्‍यों हर काम में कंसनट्रेशन होना बेहद जरूरी होता है। और यही बात सफलता की गांरटी बनती है।

इसके अलावा पत्रकार वार्ता के दौरान क्रिकेटर कपिल देव ने हाल ही में उत्तराखंड को बीसीसीआई से मिली मान्यता पर बोले की मान्यता मिलने से कुछ नहीं होता कठिन परिश्रम खेल और प्रतिभा से खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं। साथ ही कहा कि महेंद्र सिंह धोनी अपनी प्रतिभा के कारण ही क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं। जबकि उस समय उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिली थी। इससे साफ स्पष्ट होता है कि प्रतिभा ही सब कुछ है।

You May Also Like