इलेक्ट्रिक बस चलाएगा परिवहन निगम

Please Share

देहरादून: वायु प्रदूषण कम करने को लेकर केंद्र सरकार के मिशन 2030 में उत्तराखंड सरकार भी कूद पडी है।  वायु प्रदूषण कम करने के लिए केंद्र सरकार ने 2030 तक देश में केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को ही चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक उपक्रम यानी उत्तराखंड परिवहन निगम के बेडे में इलैक्ट्रिक बस शामिल कर मिशन 2030 की शुरुआत करने जा रही है।

परिवहन निगम के एमडी बृजेश संत का कहना कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले 4 बसों को खरीदने का प्रस्ताव निगम ने शासन को भेज दिया है। शासन की मंजूरी मिलते ही बसों की खरीद की जाएंगे, जिसके अच्छे परिणाम आने के बाद निगम और इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगा। साथ ही स्मार्ट सिटी के लिए भी निगम करीब 73 बसें खरीदने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगा।

You May Also Like

Leave a Reply