देहरादून: ट्रैफिक जाम से बचाएगा ‘वीएमडी’, इन जगहों पर लगे..

Please Share

देहरादून: देहरादून में जाम के झाम से कई बार लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इस परेशानी से आपको वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले (वीएमडी) बचा सकता है। किस चौराहों पर कितना लंबा जाम है, यह जानकारी अब आपको चौराहों पर लगे वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले (वीएमडी) के जरिये मिल जाएगी। इस डिस्प्ले के जरिये प्रदूषण संबंधी जानकारी भी मिलेगी।

शुक्रवार तक पांच डिस्प्ले शहर के पांच स्थानों पर लगा दिए गए। इनमे घंटाघर, दिलाराम चौक, सर्वे चौक, आशारोड़ी और किशन नगर शामिल हैं। देहरादून स्मार्ट सिटी लि. की ओर से 50 वेरियेबल मैसेज डिस्प्ले लगाए जाएंगे। इन पर अन्य महत्वपूर्ण संदेशों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। वीएमडी को ‘सदैव दून’ यानि आईसीसीसी से जोड़ा जाएगा। सदैव दून के जरिये ही मैसेज जारी किया जाएगा, जो वीएमडी के जरिये लोगों को दिखाई देगा।

You May Also Like