एविएशन सेक्टर की ताकत देश के टूरिज्म को बल देगी-पीएम मोदी

Please Share

मुंबई: रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। पीएम ने कहा कि भारत एक भाग्यशाली देश रहा कि सामूहिक शक्ति को पहचानने वाले पहले राष्ट्रपुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज थे। उन्होंने  कहा कि एविएशन सेक्टर की ताकत देश के टूरिज्म को बल देंगे। पीएम ने कहा कि आजादी के बाद एविएशन सेक्टर का इतना बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पहली बार हो रहा है। कई सरकारें इस वादे पर बनी होंगी, लेकिन एयरपोर्ट नहीं बना। पीएम ने इसे अटल विहारी वाजपेयी सरकार से जोड़ते हुए कहा कि अटल विहारी वाजपेयी की सरकार के समय में इस एयरपोर्ट का वादा किया गया था।

उन्होंने कहा कि आपको जानकर खुशी होगी कि हमारे देश में इतने वर्षों से जो हवाई जहाज खरीदे गए और चलाए गए, आजादी से अब तक हम लगभग 450 तक पहुंचे हैं। वहीं इस एक साल में 900 नए हवाईजहाज के ऑर्डर बुक किए गए हैं। इससे आप कल्पना कर सकते हैं कि कितनी तेजी से एविएशन सेक्टर बढ़ रहा है।

You May Also Like

Leave a Reply