तकनीकी खराबी के चलते देर रात बजा बैंक का सायरन, मचा हड़कंप

Please Share

खटीमा: सीमान्त नगर खटीमा में आज देर रात अचानक पंजाब नेशनल बैंक का सायरन बजने से हड़कंप मच गया।  वहीं लगातार बैंक का सायरन बजने से स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर खटीमा कोतवाली पुलिस बैंक में कुछ अनहोनी की आशंका के चलते आनन फानन में बैंक के पास पहुँची।

बैंक में ताले जड़े होने पर बैंक अधिकारियों को मौके पर बुला पुलिस ने बैंक खुला सायरन के बजने की पड़ताल की। इस दौरान बैंक अधिकारियों व पुलिस की पड़ताल में पता चला कि तकनीकी खराबी होने की वजह से बैंक का सायरन बजने लग गया था। फिलहाल बैंक में सब कुछ सकुशल पाए जाने पर पुलिस व बैंक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि तकनीकी खराबी से पीएनबी बैंक का आज सायरन बजने से पुलिस महकमे के जरूर हाथ पॉव फुल गये थे क्योंकि पीएनबी बैंक में इससे पहले भी दो बार हकीकत में चोरी हो चुकी है। एक बार बैंक के ताले तोड़ चोरी का प्रयास जरूर हुआ लेकिन चोर चोरी में असफल रहे वहीं दूसरी बार लुटेरों ने पीएनबी बैंक के एटीएम को काट लगभग चौबीस लाख रुपये बैंक के एटीएम से उड़ा लिए थे। जिसका आज तक भी खुलासा नहीं हो पाया है।

You May Also Like