फेडरेशन कप एथलेटिक्स में उत्तराखंड के लिए सुरेश ने जीता रजत पदक

Please Share

देहरादून: पटियाला में चल रहे फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के सुरेश पटेल ने पहले ही दिन रजत पदक जीता। पांच हजार मीटर की दौड़ 13 मिनट 49 सेकेंड में पूरी करने वाले सुरेश मात्र दो सेकेंड के अंतर से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए। उत्तराखंड से खेलते हुए सुरेश का यह दूसरा साल है।

सोमवार को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 22वीं फेडरेशन कप नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। ओएनजीसी में कार्यरत सुरेश पटेल ने पांच हजार मीटर दौड़ में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इस स्पर्धा में 13 मिनट 49 सेकेंड में दौड़ पूरी कर रजत पदक कब्जाया। जबकि प्रथम स्थान पर तमिलनाडु के जी. लक्ष्मण ने 13 मिनट 47 सेकेंड में दौड़ की। सुरेश और लक्ष्मण ने साथ में ही दौड़ पूरी की, लेकिन फोटो फिनिश में लक्ष्मण को विजेता घोषित किया गया। गौरतलब है कि सुरेश 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स व एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीँ जूनियर एशियन चैंपियनशिप में वे स्वर्ण पदक विजेता रहे थे।

You May Also Like

Leave a Reply