पिथौरागढ़ में दो दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन, 36 कंपनियां कर रही प्रतिभाग

Please Share

पिथौरागढ़: कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय रोजगार मेले का सोमवार को उद्घाटन हुआ। डीडीहाट के विधायक और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने इस रोजगार मेले का उद्द्याटन किया।

रोजगार मेले मे 36 विभिन्न कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। मेले में भारी संख्या में जिले भर से बेरोजगार पहुंच रहे हैं। इस दौरान चुफाल ने कहा कि बरोजगारों को रोजगार देने के लिये कई कंपनियां यहाँ पहुंची हैं। जिनमें जिले के करीब 4 हजार बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा। इस प्रकार के आयोजनों ने जहाँ पहाड़ के लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीँ बेरोजगारी भी कम होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले भर के बेरोजगार युवक-युवतियों को इस रोजगार मेले का लाभ उठाना चाहिये।

वहीँ जिले के सेवायोजन अधिकारी का कहना है कि इस मेले मे 42 कंपनियों को आना था लेकिन 36 कंपनियां ही पहुंची। इन कंपनियों के माध्यम से बडी संख्या मे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।  हर कंपनी का चयन करने के अपने मानक हैं, उसी आधार पर कंपनियां अपने लिये पात्र लोगों का चयन कर रही है।

You May Also Like

Leave a Reply