महाराष्ट्र: शिवसेना का ही होगा सीएम :- संजय राउत

Please Share

महाराष्ट्र: शिवसेना ने सरकार बनाने का दावा किया है। शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि हमारे पास बहुमत का आंकड़ा है। बता दें, शिवसेना के 56 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 44 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास 54 विधायक हैं, वहीं, निर्दलीय विधायकों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा है। अगर ये सभी पार्टियां एक साथ आती हैं तो ये आंकड़ा 170 के करीब पहुंचता है।

वहीं, मुंबई में एनसीपी मुख्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक हो रही है, ये बैठक सोमवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच होने वाली है। एनसीपी मुख्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक सोनिया और शरद की बैठक से भी पहले हो रही है। इस बीच एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना कहती है कि उनका मुख्यमंत्री बनेगा तो यह बिल्कुल मुमकिन है। शिवसेना अपनी भूमिका एकदम स्पष्ठ करे, हम भी अपनी भूमिका बता देंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल जनता ने हमें विपक्ष में बैठने के लिए चुना है और हम उसके लिए तैयार हैं।

You May Also Like