पर्यटन सीजन को लेकर डीएम ने मसूरी में की बैठक, लोगों की शिकायतों पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Please Share

मसूरी: आगामी पर्यटन सीजन को लेकर जिलाधिकारी देहरादून रविशंकर की अध्यक्षता में मसूरी के नगर पालिका सभागार में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में स्थानीय लोगों के साथ सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे। बैठक में स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग, एनएच विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।

इस मौके पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि, मसूरी में जो भी पर्यटन सीजन को लेकर विभिन्न समस्याएं हैं, उनको लेकर आज सभी अधिकारी कर्मचारियों की बैठक की गई है। इसमें जो भी समस्याएं लोगों ने बताई, उन समस्याओं को समय पर हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा यहां पर सड़क सुरक्षा को लेकर जो समस्याएं आई थी उनको 31 मार्च तक हल करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा उम्मीद है कि विभाग जल्द उसको पूरा करने का काम करेगा। वहीँ दूसरी ओर बर्फवारी में विभाग को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई।

You May Also Like