शहीद मेजर का पार्थिव शरीर पहुँचा घर, बेसुध मां ने पूछा मेरा शेर बेटा कब आएगा घर

Please Share

मेरठ: अनंतनाग में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मेरठ के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए।शहीद मेजर केतन शर्मा का पार्थिव शरीर आज दोपहर तक मेरठ स्थित उनके घर पर लाया जाएगा। मेजर केतन शर्मा की मौत के बाद उनके परिवार में गमगीन माहौल है। मां बेसुध हो गई है और बेेटे को याद कर करके रो रही है।

ढांढस बंधाने पहुंचे सेना के जवानों को देखकर मेजर शर्मा के परिवार वाले रो पड़े और उनके गले लिपट गए। शहीद मेजर की मां होश खो बैठी है और रोते-बिलखते बार-बार सैन्य अधिकारीयों से बस यही पूछ रही है कि मुझे बताओ, मेरा शेर बेटा कहां गया वो, मुझे बता दो मेरा बेटा कब आएगा? शहीद की मां को विश्वास नहीं हो पा रहा है कि उनका बेटा शहीद हो गया है उनका कहना है कि शायद कोई झूठ बोल रहा हो कि वो उनका बेटा है जो शहीद हुआ है।

शहीद मेजर के परिवार का कहना है कि सरकार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे। मेजर के ताऊ अशोक शर्मा ने कहा, ‘सरकार शहादत का बदला ले और बार-बार की लड़ाई बंद करे। मेरठ के रहने वाले मेजर केतन शर्मा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ बिपिन रावत श्रद्धांजलि देंगे।

Army personnel console family members of Army Major Ketan Sharma who lost his life in Anantnag encounter yesterday. His mother says, “Mujhe batado mera sher beta kahan gaya? ”

You May Also Like