जम्मू-कश्मीर: सेना के कैंप पर हमला कर आतंकी फरार, तलाशी अभियान शुरू

Please Share

श्रीनगर:  जम्मू-कश्मीर में रविवार तड़के जम्मू के रत्नचुक सैन्य शिविर में तैनात संतरी और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई और दोनों ओर से गोलीबारी हुई। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा कर्मी ने देर रात 1:50 बजे के आसपास बारी ब्रह्म्ना इलाके के रत्नचुक सैन्य शिविर के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी गई जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। थोड़ी देर चली गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर संदिग्ध आतंकवादी घटनास्थल से फरार हो गए।

वहीं सेना के कैंप से लगे सांबा जिले की सीमा से लगे पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और फरार संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को पुलवामा जिले के हजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें चार आतंकी मारे गए। रात में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया जिसमें दोनों ओर से फायरिंग हुई। सुरक्षा बलों को खबर मिली थी कि एक घर मे कुछ संदिग्ध छिपे हैं। सेना के जवानों ने कार्रवाई करते हुए घर को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया।

You May Also Like