प्रदेश की शहरी जनता के साथ त्रिवेंद्र सरकार कर रही सौंतेला व्यवहार: धस्माना

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर शहरी जनता के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, अगर बीजेपी के अन्दर नैतिक साहस है तो वह तत्काल निकाय चुनाव करवाये। उन्होने कहा कि, सरकार हार के डर से निकाय चुनाव नही करवा रही जिसके कारण आज पूरे राज्य की शहरी जनता पिछ्ले चार महिनों से बिना जन प्रतिनिधियों के मौलिक सुविधाओं की बदहाली झेल रही है।
धस्माना ने कहा कि, राज्य में बारिश से बुरा हाल है, सड़कें गलिया टूटी पड़ी हैं, गन्दगी का अम्बार लगा है व सफाई व्यवस्था चौपट हो रखी है, लेकिन इन मुद्दों पर काम करने व करवाने वाली स्थानीय निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधि नही है। उन्होने कहा जनता किससे अपनी परेशानी कहे? अधिकारी जनता की बात सुनने को तैयार नहीं है और निर्वाचित बोर्ड है नही। इसके लिये पूरी तरह मुख्यमन्त्री व शहरी विकास मन्त्री जिम्मेदार हैं। धस्माना ने कहा कि देहरादून नगर निगम के सीमा विस्तार के मामले में माननीय उच्च न्यायालय ने जो निर्णय दिया है, उससे हमारे वह सब आरोप सही साबित हो गये हैं जो हमने सीमा विस्तार के वक्त लगाये थे। धस्माना ने कहा कि, अगर सरकार माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय जाती है, तो उससे एक बार फिर साबित हो जायेगा कि सरकार चुनाव का सामना करना ही नहीं चाहती।

You May Also Like