मतदान में सरकार कर रही सत्ता का दुरुपयोग, गड़बड़ी रोकने के लिए हम प्रयासरत: जोत बिष्ट

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान होना है। इससे पहले मतदान के पहले चरण में कुछ मतदान केंद्रों से गड़बड़ी की सूचनाएं सामने आई थी। वहीँ दूसरे चरण के मतदान को लेकर पंचायत जनाधिकार मंच के संयोजक कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि, मतदान में होने वाली गड़बड़ी को रोकने के लिए पंचायत जनाधिकार मंच प्रयास करेगा।

उन्होंने कहा पहले चरण के मतदान में सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अपने प्रत्याशियों को लाभ पहुंचाने के लिए के लिए अनेक गलत हथकंडे अपनाए हैं। द्वितीय चरण के मतदान में सरकार के गलत हथकंडों पर रोकने के लिए हमको चौकस रहना है। उन्होंने कहा जिन विकास खण्डों में कल मतदान होगा वहाँ पंचायत जनाधिकार मंच के जिला संयोजक ऐसी गड़बड़ी को रोकने का प्रयास करेंगे। साथ ही गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के सक्षम अधिकारी को सूचना देंगे।

You May Also Like