डबल वोट मामले में निर्वाचन आयोग ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Please Share

देहरादून: डबल वोट मामले में निर्वाचन आयोग ने  संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दीए हैं । बता दें कि जनसंघर्ष मोर्चा द्वारा कालसी- चकराता ब्लॉक के हजारों मतदाताओं के विकासनगर ब्लॉक में डबल वोट होने को लेकर निर्वाचन आयोग को घेरा था ।

जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि मोर्चा की मांग पर निर्वाचन आयोग ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिससे अब विकासनगर क्षेत्र के प्रत्याशियों को  इंसाफ मिलेगा।

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक से अधिक ब्लॉक में मतदान करने वाले लोगों से निर्वाचन आयोग सख्ती से निपटेगा । फर्जी मतदान को रोकने के लिए जिला निर्वाचन आयोग ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है । इस संबंध में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सी . रविशंकर ने आदेश जारी किए हैं । बता दें , क्षेत्र के कालसी , चकराता और विकासनगर ब्लॉक में कई ऐसे लोग हैं । जिनके नाम एक से अधिक ब्लॉक में दर्ज हैं । ऐसे में बीते बुधवार को जनसंघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा ने फर्जी मतदान की आशंका जताई थी।

 

You May Also Like