सरकारी विभाग ही लगा रहे सरकारी योजनाओं पर पलीता..

Please Share

रूद्रप्रयाग: सरकारी विभाग ही सरकारी योजनाओं पर पलीता लगाकर विकास में सबसे बडे बाधक बन रहे है। रूद्रप्रयाग के कार्तिक स्वामी के कनकचैंरी में 1 करोड़ 64 लाख की लागतसे शुरू किया गया प्री फेब्रिकेटेट गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा है। जिससे सरकारी विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।

बता दें कि प्री फेब्रिकेटेट गेस्ट हाउस का निमार्ण कार्य जीएमवीएन ने शुरु किया था। गेस्ट हाउस के निमार्ण का पूरा स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है और अब महज स्ट्रक्चर को ढ़कने का कार्य व साइड डेवलेपमेंट का कार्य ही बचा हुआ है लेकिन वन विभाग ने यह कहकर काम को रूकवा दिया है कि भूमि वन विभाग की है और इस पर कार्य नहीं किया जा सकता है। वहीं मामले को लेकर केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने साफ कहा है कि किसी भी स्थिति में स्ट्कचर को वहां से हटने नहीं दिया जायेगा। यहां पर बडा सवाल यह है कि जब योजना पर कार्य शुरु हुआ था तो संयुक्त निरीक्षण में वन भूमि का मामला क्यों नहीं आया और अब जब कि कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है तो फिर वन भूमि का जिन्न कहां से बाहर आ गया।

You May Also Like