केदारनाथ में यात्री सुविधाओं के लिए मिलेंगे डेढ़ करोड़ रुपये

Please Share

देहरादून: केदारपुरी के पुनर्निर्माण के बाद अब यहां अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने की तैयारी है। अब यहां यात्री सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय पब्लिक सेक्टर यूनिट (पीएसयू) के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड से मिलने वाले तकरीबन 150 करोड़ रुपये से ये कार्य किए जाएंगे।

 पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेंक्ट में से एक केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य है और  यही कारण है कि वर्ष 2013 में आई आपदा के बाद क्षतिग्रस्त हो चुकी केदारपुरी अब नए रूप में तीर्थयात्रियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। सरकार अब केदारपुरी में और सुविधाएं जोडऩे की तैयारी कर रही है। इसके लिए केंद्रीय पीएसयू सीएसआर के तहत धनराशि भी मुहैया करा रही है।

You May Also Like