उत्तराखंड: दोमुंहा सांप के साथ तीन लोग गिरफ्तार, ढाई करोड़ से भी अधिक दुर्लभ सांप की कीमत

Please Share

देहरादून: सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने दोमुंहा सांप के साथ तीन लोगों को पकड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दुर्लभ सांप की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, सहसपुर के अंतर्गत धर्मावाला चौकी में सपेरा जाति के तीन लोगों के पास से पुलिस ने दोमुंहा सांप पकड़ा है। अभियुक्तों में शहजान और जहांगीर पुत्र नसरत निवासी सिरमौर हिमाचल व सलीम शामिल हैं। इनमे दो भाई और एक अन्य इनका रिश्तेदार शामिल है। सभी पर वन निगम की 9/44, 48 ए, 51 धारा लगाई गई है।

You May Also Like