उत्तराखंड: सरकार ने वापस लिए कैबिनेट मंत्री पर दर्ज चार मुकदमे, अब भी दर्जनभर मुकदमे दर्ज!

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडेय पर दर्ज मुकदमे वापस ले लिए हैं। साथ ही अन्य पर भी वर्ष 2015 में नायब तहसीलदार से मारपीट के आरोप में दर्ज मुकदमा समेत चार मुकदमे वापस लिए गये।

उक्त मामले के अनुसार, आरोप था कि दिनेशपुर में नायब तहसीलदार का वाहन रोक तत्कालीन गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय और उनके समर्थकों ने मारपीट की। इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, शासन ने उन पर दर्ज इस मुकदमे के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व शांति भंग आदि धाराओं में दर्ज तीन अन्य और मुकदमे वापस लेने की संस्तुति की है। ये मुकदमे 2012 के बाद दर्ज किए गए। वहीँ इसी वर्ष कुंडेश्वरी थाने में दर्ज मुकदमे समेत पुराने अन्य मुकदमों पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय पर विभिन्न थानों में तकरीबन एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

You May Also Like