गृहमंत्री शाह से मिला जम्मू-कश्मीर पंचायत एसोसिएशन के 100 लोगों का प्रतिनिधिमंडल

Please Share

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर के सरपंचों का एक प्रतिनिधि मंडल आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचा। इस मुलाकात के दौरान गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, गृह सचिव एके भल्ला, अपर सचिव ज्ञानेश कुमार भी मौजूद थे। राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले के बाद से पहली बार गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लोगों से मिले हैं।

जम्मू-कश्मीर से आए एक प्रतिनिधिमंडल में जम्मू, श्रीनगर, पुलवामा और लद्दाख से करीब 100 लोग शामिल थे। पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से वहां से आए लोगों की यह पहली मुलाकात थी।

जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद गठित दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर से अस्तित्व में आ जायेंगे।

You May Also Like