सामान्य वर्गों को 10% आरक्षण देने वाला पहला राज्य बना गुजरात, आज से आरक्षण लागू

Please Share

नई दिल्ली: गुजरात में आज से सामान्य वर्ग के लिए आरक्षण लागू हो जाएगा। शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दस प्रतिशत कोटा संबंधी विधेयक को मंजूदी दी थी। इसके बाद गुजरात सरकार ने घोषणा की थी कि राज्य में 14 जनवरी से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस बाबत ट्वीट कर कहा कि ‘मकर संक्रांति- 14 जनवरी, 2019 से गैर-आरक्षित उम्मीदवारों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को उच्च शिक्षा के लिए दाखिलों और सरकारी नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।’

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान में विजय रूपाणी ने इस आरक्षण को ‘ऐतिहासिक’ और ‘क्रांतिकारी’ करार देते हुए घोषणा की कि इसे लागू करने वाला गुजरात पहला राज्य होगा। बयान में कहा गया है कि यह कोटा एससी-एसटी और एसईबीसी (सामाजिक व शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग) के पहले से आरक्षित कोटे से अलग दिया जाएगा। वहीं, बाद में रूपाणी ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह बताते हुए खुश हूं कि गुजरात ने 14 जनवरी, 2019 से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए दस प्रतिशत आरक्षण लागू करने का फैसला किया है।’

मालूम हो कि संसद ने बीते बुधवार को सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के 124वां संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी थी।

You May Also Like