शिक्षकों की कमी से जूझता राजकीय इंटर कॉलेज, अभिभावकों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Please Share

बागेश्वर: जनपद कपकोट ब्लॉक में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे राजकीय इंटर कॉलेज बघर के अभिभावकों ने बागेश्वर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। राज्य सरकार की शिक्षा नीती से कपकोट तहसील के मल्ला दानपुर के बघर और कर्मी के ग्रामीणो का मोह भंग हो गया है। ग्रामीण अपने नैनीहालों के भविष्य से काफी चिन्तित है। ग्रामीणो ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही गांव में शिक्षक नहीं दिये गये तो वो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

आपको बता दें कि कर्मी गांव दानपुर के सबसे बड़े गांवों में शुमार है। यहां सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण ग्रामीण लगातार मुख्यालय आकर जिलाधिकारी के चक्कर काटने को मजबूर दिख रहे है। बीते 4 महिनों से 25 से ज्यादा परिवारों ने अपने नैनिहालों के भविष्य के खातिर गांव से पलायन कर लिया है। गांव के लोगों की मूलभूत समस्याओं का समाधान न होने से अब आर-पार की जंग लड़ने का फैसला गांव के लोगों ने कर लिया है। वहीं जिलाधिकारी की तरफ से हमेशा यह आश्वाशन दिया जाता है कि जल्द ही स्कूल में शिक्षकों की कमा को दूर कर दिया जाएगा। वहीँ अभिभावकों का कहना है कि शिक्षकों की कमी के चलते विद्यालय में पढ़ने वाले 250 बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। आक्रोशित अभिभावकों ने प्रशासन पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया है।  साथ ही एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर विद्यालय में तालाबंदी की चेतावनी भी दी है। वही जिलाधिकारी ने बघर इंटर कालेज के लिए जल्द ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की बात कही है।

You May Also Like