रोशनी से जगमगाया दरबार साहिब, 25 को होगा झंडे जी का आरोहण

Please Share

देहरादून : ऐतिहासिक श्री दरबार साहिब में सोमवार को श्री झंडे जी का आरोहण किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के दस लाख श्रद्धालु जुटेने का अनुमान है। इसके लिए दरबार साहिब को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजा दिया गया है। मेले की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। श्री दरबार साहिब प्रबंधन समिति की ओर से साजो-सज्जा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

मेला अधिकारी भगवती प्रसाद सकलानी ने बताया कि पूरे दरबार साहिब परिसर में विशेष सजावट की गई है। खासकर रंग-बिरंगी रोशनी के बीच श्री दरबार साहिब बेहद आकर्षक दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल का करीब 400 साल पुराना इतिहास है। जिसमें श्री गुरु राम राय ने विशाल झंडे जी को स्थापित किया था। तभी से श्री झंडे जी मेले में शामिल होने की परंपरा शुरू हुई। देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगतें मेले में शामिल होने आती है। शनिवार को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब पहुंचे। विदेशों से भी संगतों का आगमन शुरू हो गया है।

You May Also Like