बड़ी खबर: भारत पहुंचे जाबांज ‘अभिनंदन’; अटारी बॉर्डर पर जोरदार स्वागत

Please Share

अटारी: देशभर के लोगों को जिस जाबांज का वतन वापस लौटने का इन्तजार था, आखिरकार वो पल आ गया। विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी हो गई है, वो वाघा-अटारी बॉर्डर पहुँच चुके हैं। यहाँ भारी तादात में लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे हैं। साथ ही वायुसेना के कई अधिकारी भी उन्हें लेने यहाँ पहुंचे हैं।

पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार रात भारत को सौंपा। अभिनंदन ने 9.21 मिनट पर पाकिस्तान की सीमा से भारत की सीमा में कदम रखा। पहले उनके दोपहर 2 बजे आने की रिपोर्ट्स आ रही थीं, लेकिन यह इंतजार धीरे-धीरे बढ़ता गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना ने अभिनंदन को सौंपे जाने का वक्त 2 बार बदला और कागजी कार्यवाही के नाम पर देरी की। पाक विमानों की घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान अभिनंदन का जेट पाक सीमा में क्रैश हो गया था। भारत ने बिना शर्त और सुरक्षित अभिनंदन की वापसी की मांग की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में गुरुवार को ऐलान किया था कि भारतीय पायलट को भारत को सौंपा जाएगा।

You May Also Like