पंतनगर-पिथौरागढ़-देहरादून के बीच हेरिटेज एविएशन की फ्लाइट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Please Share
देहरादून : पंतनगर-पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच बंद पड़ी एयर हेरिटेज एविएशन की फ्लाइट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है। हेरिटेज ने पंतनगर-पिथौरागढ़ के लिए समर शेड्यूल भी जारी नहीं किया है। 27 अक्तूबर से 24 मार्च तक हेरिटेज का विंटर शेड्यूल था, जबकि 25 मार्च से 26 अक्तूबर तक समर शेड्यूल रहता है। विगत नौ फरवरी को हेरिटेज के नौ सीटर विमान का दरवाजा हवा में अचानक खुल गया था। तब से विमान पंतनगर एयरपोर्ट पर खड़ा है। डीजीसीए की अनुमति नहीं मिलने से विमान को पंतनगर एयरपोर्ट से हटाया नहीं गया है।
हेरिटेज ने पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच अपनी फ्लाइट 24 मार्च तक स्थगित की थी। हेरिटेज के पंतनगर स्टेशन प्रभारी मोहित नेगी ने बताया पंतनगर-पिथौरागढ़ के लिए कोई बुकिंग नहीं की जा रही है। हेरिटेज के प्रधान कार्यालय द्वारा समर शेड्यूल जारी होने के बाद बुकिंग शुरू की जाएगी। उधर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण पंतनगर के निदेशक एसके सिंह ने बताया कि डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद ही हेरिटेज के खराब विमान को पंतनगर से हटाया जा सकेगा।

You May Also Like