आरबीआई गवर्नर को सरकार के दवाब के सामने नहीं झुकना चाहिए: राहुल गांधी

Please Share

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक के 9.59 लाख करोड़ रुपए के रिजर्व कोष में से 3.6 लाख करोड़ रुपए स्थानांतरित करने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आरबीआई के गवर्नर ऊजिर्त पटेल को सरकार के दवाब के सामने नहीं झुकना चाहिए।

इसके अलावा राहुल गांधी ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि अपनी विलक्षण आर्थिक नीतियों से अर्थव्यवस्था को तहस नहस करने वाले प्रधानमंत्री को आरबीआई की जमाराशि की जरुरत है।

जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने आरबीआई रिजर्व कोष से 3.6 लाख करोड़ को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव किया है। यह आरबीआई के 9.59 लाख करोड़ रुपए के रिजर्व कोष का एक तिहाई है।

You May Also Like