घर के आँगन से सात साल के मासूम को उठा ले गया गुलदार, मौत

Please Share

बागेश्वर: बागेश्वर जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित दयागण गांव में बीती देर शाम को घर के आंगन में खेल रहे सात साल के करन को गुलदार उठा ले गया। ग्रामीणों ने काफी खोज-बीन के बाद बच्चे को घर से करीब 50 मीटर दूर खाई सेे बरामद किया। जिसके बाद बच्चे को जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

जिला अस्पताल मे पहुंचे जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने जमकर खरीखोटी सुनाई। ग्रामीणों ने अस्पताल में तो प्रदर्शन किया ही, गांव में भी लोगों में आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने प्रशाशन की विफलता  पर भी सवाल उठाये। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार मुख्यालय सटे गांवों में तेंदुआ घूम रहा है। कई बार मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई, लेकिन वन विभाग के अधिकारी सुनने को राजी नहीं हैं। उसीका नतीजा है कि लगातार गुलदार लोगों पर हमला कर रहा है। जब कोई धटना होती है। तो तभी प्रशाशन हरकत मे आता है।

जिला वनाधिकारी का कहना है कि, गुलदार को पकडने के लिये पिंजरा लगा दिया गया है, जल्द ही गुलदार को पकड लिया जायेगा।

You May Also Like