मोटर मार्ग की निविदा जारी न होने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

Please Share

उत्तरकाशी: डुंडा ब्लॉक के हिटाणु ग्राम सभा के ग्रामीणों ने भालसी, नालागर, माज्यासारी एवं भिनौली मोटर मार्ग निर्माण के लिए निविदा लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग के लिए शासन की ओर से धनराशि स्वीकृत की गई है। बावजूद संबंधित विभाग की ओर से निविदाएं आज तक जारी नहीं की गई है। जिस कारण मोटर मार्ग का कार्य अधर में लटका हुआ है। साथ ही ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रेषित किया है।

गौरतलब है कि ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से भालसी-नालागर-माज्यासारी एवं भिनौली तक ढाई किमी मोटर मार्ग की मांग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग न होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोटर मार्ग न होने से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना किसी ग्रामीण के बीमार होने तथा स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर मिली भगत का आरोप लगाया है। जिनके कारण आज तक मोटर मार्ग निर्माण के लिए निविदाएं नहीं की गई हैं। ग्रामीणों की ओर से डीएम को सौंपे ज्ञापन में 15 दिनों का समय प्रशासन को दिया गया है। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस समय के भीतर प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाता है तो ग्रामीण मजबूर होकर देवीधार में चक्का जाम करके प्रदर्शन करेंगे।

You May Also Like

Leave a Reply