भारत को मिले 8 अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर, अपाचे के शामिल होने से बढ़ी IAF की ताकत

Please Share

भारत:  के हौसलो को और मजबूत बनाने के लिए अमेरिका निर्मित आठ ‘अपाचे एएच-64ई’ लड़ाकू हेलीकॉप्टर आज वायुसेना में शामिल किए गए। आपको बता दें कि साल 2016 में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला किया था। उसी पठानकोट एयर बेस पर भारतीय वायु सेना के बेड़े में दुनिया का सबसे बेहतरीन अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल हो गया हैं। इस दौरान एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भी पठानकोट में मौजूद रहे। अब भारत की बढी हुई ताकत देखकर पाकिस्तान यह गलती फिर से नहीं दोहराएगा। एयरबेस पर वायुसेना में शामिल होने से पहले अपाचे हेलीकॉप्टर की विधिवत पूजा हुई और पारम्परिक तौर पर इसे जंगी बेड़े में शामिल किया गया।

वायुसेना ने पठानकोट स्थित अपाचे की स्कॉवड्रन को ग्लैडिएटर नाम दिया है। इस स्कॉवड्रन का मोटो है ‘बलिदान वीरस्य भूषणम’ यानि बलिदान ही वीरों का आभूषण है।

You May Also Like