हरीश रावत का भाजपा सरकार पर ताबड़तोड़ हमला

Please Share

देहरादून : प्रदेश में एक और ट्रांसपोर्टर की आत्महत्या की घटना से राजनैतिक पारा अपने उफान पर है। आत्महत्या की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सूबे की त्रिवेंद्र सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किये है। हल्द्वानी निवासी ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की आत्महत्या वाली घटना पर भी विपक्ष ने राज्य और केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी थी। बीते रोज देहरादून निवासी बलवंत उर्फ बाली की आत्महत्या की घटना से एक बार फिर आरोपों की मशीन गन कांग्रेस के हाथ लगी है। गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हरीश रावत ने प्रेस वार्ता कर राज्य की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आत्महत्या की इन घटनों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र और राज्य की नीतियां फेल होती नजर आ रही हैं।
इस वार्ता में हरीश रावत ने केंद्र सरकार के बजट पर बोलते हुए कहा कि मनरेगा की बजट राशि में कोई इजाफा नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य का बजट पेश होने जा रहा है, इस बजट के जरिये सरकार को उन सभी वर्ग के लोगों को राहत देनी चाहिए जो आज सरकार की गलत नितियों के चलते आत्महत्या को मजबूर हैं।

You May Also Like

Leave a Reply