रक्षा मंत्री राजनाथ से मिले सीएम त्रिवेंद्र, सरहद से लापता जवान की वापसी का किया अनुरोध

Please Share

नई दिल्ली: कश्मीर के गुलमर्ग से पाकिस्तान सीमा पर लापता हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की सकुशल बरामदगी के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे राज्य के सीमांत क्षेत्रों के बुनियादी विकास और लोगों को बसाए रखने में सेना के सहयोग पर भी विस्तार से चर्चा की।

बता दें कि, जवान राजेंद्र सिंह आठ जनवरी से लापता हैं। माना जा रहा है कि, वह बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान की सीमा के अन्दर भी गिर सकते हैं। ऐसे में विंग कमांडर अभिनंदन को भारत लाने के लिए सेना और सरकार ने तत्परता दिखाई थी, उसी तरह जवान राजेंद्र सिंह के लिए भी अभियान चलाए जाने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है।

You May Also Like