देहरादून: राहुल के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार

Please Share

देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा परिवर्तन रैली में भाजपा पर लगाए गए आरोपों का भाजपा ने पलटवार करते हुए जोरदार जवाब दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक के बाद एक ट्वीट की बौछार कर राहुल गांधी के संबोधन पर कटाक्ष किया।

शनिवार को देहरादून में हुई रैली में राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार पर हमले के बाद भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक के बाद एक ट्वीट कर राहुल गांधी व कांग्रेस पर पटलवार किया। उन्होंने ट्वीट किया कि सेनाध्यक्ष को गुंडा बोलने वाली पार्टी के मुंह से जवानों की बात करना हास्यास्पद है। सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट पर प्रश्न उठाने वाले शायद यह भूल गए हैं कि उनके पार्टी में सेना की बुलेटप्रूफ की मांग को अनसुना कर दिया था। एनडीए सरकार ने बात में इस मांग को पूरा किया।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर चल रहे राहुल गांधी भूल रहे हैं कि उनके जीजा पर भ्रष्टाचार की ईडी जांच चल रही है। नेहरू जी के काल में जीप खरीद से लेकर राजीव गांधी के काल में तोपों की खरीद में दलाली की बात किसी से छिपी नहीं है। ऐसे अतीत वालों को साफ सुथरे सौदे की बात हजम नहीं होती।

एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि के प्रति अगाध प्रेम ही है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद सात बार उत्तराखंड आए। 2013 की आपदा में जब लोगों को सहारे की जरूरत थी, तब मनमोहन सिंह केवल हवाई सर्वे करके दिल्ली लौट गए। वहीं मां-बेटे ने राहत सामग्री के ट्रक के साथ फोटो खिंचवाने के कारण एक सप्ताह की देरी से ट्रक उत्तराखंड भेजा। बाद में डीजल की कमी के कारण यह उपयोग के लायक नहीं बचा।

You May Also Like