राहुल के खिलाफ आरएसएस मानहानि केस में सुनवाई टली, 16 मार्च को अगली सुनवाई

Please Share

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आरएसएस मानहानि केस में भिवंडी कोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया है। महाराष्ट्र की स्थानीय भिवंडी कोर्ट ने इस केस में सुनवाई के लिए 16 मार्च, 2019 की तारीख तय की है। इसके पहले आरएसएस मानहानि केस में 12 जून को हुई सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ आरोप तय हुए थे। राहुल ने इस आरोप को मानने से इनकार करते कानूनी लड़ाई लड़ते रहने की बात कही थी।

पिछली सुनवाई के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत आरोप तय किए थे।साल 2014 में राहुल गांधी के खिलाफ एक मानहानि का केस किया गया था जिसमें राहुल गांधी का बयान भी मजिस्ट्रेट कोर्ट में दर्ज किया गया था।

बता दें कि आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने छह मार्च 2014 को राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था। जिसमें कुंट ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने संघ पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने संगठन की प्रतिष्ठा पर आंच पहुंचाई है। कथित तौर पर राहुल गांधी ने 2014 में एक रैली के दौरान महात्मा गांधी की हत्या का आरोप आरएसएस पर लगाया था।

You May Also Like