रघुनाथ नेगी ने कहा : सीएम ने दी फीस बढ़ाने की खुली छूट

Please Share

देहरादून: जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मेडिकल और पीजी फीस बढ़ोतरी मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं को बाहरी निवेशकों के हाथों लुटवाना चाहते हैं। नेगी ने सीएम के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा कि बाहरी निवेशक यहां आकर निवेश करते हैं। उनको फीस बढ़ोतरी की खुली छूट दी जानी चाहिए।

रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ही इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। ऐसे में औरों से क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने सीएम पर आरोप लगाए कि फीस मुख्यमंत्री की शह पर बढ़ाई गई है। नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस प्रकार के बयान देने से पहले युवाओं की पीड़ा को समझना चाहिए था, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं के बजाय सीधे-सीधे मेडिकल काॅलेज संचालकों का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंघर्ष मोर्चा मेडिकल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन करेगा।

You May Also Like

Leave a Reply