मसूरी: शिफन कोट खाली कराने को लेकर मजदूरों में आक्रोश, बोले- हमारे साथ सरकार कर रही धोखा

Please Share

मसूरी: मुख्य सचिव के 31 दिसंबर तक लाइब्रेरी बस स्टैंड के समीप सिफन कोट खाली करवाने के आदेश के खिलाफ सिफन कोट में रह रहे 80 मजदूर परिवारों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और कहा कि 31 दिसंबर तक किसी भी हालत में शिफन कोट खाली नहीं करने देंगे।

इस मौके पर सिफन कोट निवासी संजय टम्टा का कहना है कि हमें कहा जा रहा है कि यहा से घर खाली करें जो हमारे साथ सरकार धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि हम यहा 40 से 50 सालों से रहा रहे है और कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम यहा से हटेंगे नहीं चाहे हमें जान की बाजी क्यों ना देनी पड़े।

वही पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि नगर पालिका का सिफन कोट से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि यह जमीन पालिका ने 6 साल पूर्व में ही पर्यटक विभाग को हस्तांतरित की है और जो अधिशासी अधिकारी द्वारा नोटिस दबाव में आकर जारी किया गए है उस पर हाई कोर्ट ने स्टे दे दिया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों की लड़ाई के साथ हम मजदूरों के साथ खड़े है।

You May Also Like