पूर्व पीएम मनमोहन सिंह करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में होंगे शामिल, स्वीकारा न्योता

Please Share

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान जाने का न्योता स्वीकार कर लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व पीएम को करतारपुर गुरुद्वारे जाने वाले पहले जत्थे में साथ चलने की अपील की थी।रेपोर्ट्स के अनुसार नौ नवंबर को पहला जत्था दर्शन के लिए करतारपुर पहुंचेगा।

बता दे की पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए 9 नवंबर को करतारपुर कोरिडोर खुलने के दिन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इसी के तहत पीएम मोदी, राष्ट्रपति और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को न्योता दिया गया है।  ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री के साथ पंजाब के सभी 117 विधायक, प्रदेश के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य, शिरोमणि समिति के सदस्य, संत समाज के प्रतिनिधि और राज्य के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इससे पहले मनमोहन सिंह से मुलाकात कर उन्हें करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। साथ ही उन्हें गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उत्सव पर सुल्तानपुर लोधी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भी दिया।

You May Also Like