जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, फिर से देवभूमि का जाबांज बना काल

Please Share

जम्मू-कश्मीर: जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के द्राबगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार तड़के मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। इन आतंकियों की पहचान अहमद बाबा और अनियत अहमद ज़िगर के रूप में की गई है। दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक इंसास राइफल और एक पिस्तौल बरामद किया। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को शोपियां में सुरक्षाबलों ने आईपीएस अफसर के कथित भाई समेत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। सीआरपीएफ की 182-183 बटालियन, 44 राष्ट्रिय रायफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इसे अंजाम दिया। 44 राष्ट्रिय रायफल्स का नेतृत्व देवभूमि के जाबांज मेजर शुक्ला कर रहे हैं।

बता दें, सुरक्षा बलों को पुलवामा के रुबगम में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना थी। शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

You May Also Like